Delhi के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर AAP का मेनफेस्टो और आईडिया चुराने आरोप का आरोप लगाया, सौरभ भारद्वाज ने कहा, कांग्रेस के पास लीडरशीप और आईडिया का संकट है, तभी AAP द्वारा लागू किए फ्री सुविधाओं का मजाक उड़ाने वाली कांग्रेस आज Himachal और Karnataka में वही स्कीम चुराकर लागू कर रही है.