दिल्ली में लगातार बारिश के जलते यमुना नदी के बढ़े जलस्तर के चलते कई निचले इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति है। ऐसे में WHO बिल्डिंग के पास I&FC रेगुलेटर में बांध कीचड़ भरने ने पूरी तरह बंद हो गया था। जिसे फिसे रिस्टोर करने के काम में सेना जुटी है। रेगुलेट की मरम्मत का कार्य देखने खुद उप राज्यपाल वीके सक्सेना स्थल पर पहुंचे। एलजी काफी देर तक साइट पर मौजूद रहे।
~HT.95~