Rajendra Singh Gudha Lal Diary: राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि अपनी सियासी फिल्म के वे खुद ही डायरेक्टर, हीरो व विलेन हैं।
राजेंद्र गुढ़ा कहते हैं कि अगर सदन में लाल डायरी लेकर पहुंचने के वे आरोपी हैं तो उस लाल डायरी को मंगवाने के खुद सीएम अशोक गहलोत 120बी के मुजरिम हैं। मैं लाल डायरी लेकर पहुंचा तो कांग्रेस के मंत्री उन पर टूट पड़े और वो डायरी छीन ली।
~HT.95~