दतिया। सिविल लाइन थाना के बाहर रोड पर खड़ा पत्थरों से भरा जब्तशुदा ट्रक रविवार की दोपहर बस की टक्कर लगने से बिना चालक के सडक़ पर चल पड़ा। ट्रक दो बाइकों को कुचलते हुए चाट के ठेले से टकराया और थम गया। हालांकि घटना में किसी को कोई चोटें नहीं आई। बाइकें व चाट का ठेला जरूर क्