Rishi Sunak in India: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 समिट में भाग लेने शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए हिंदू धर्म से जुड़ाव पर कहा, 'मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मेरी परवरिश इसी तरह हुई है. मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि मैं अगले कुछ दिनों के लिए यहां रहने के दौरान एक मंदिर जा सकता हूं.' उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी कहा कि पीएम मोदी का बहुत सम्मान है.
Rishi Sunak in India: British Prime Minister Rishi Sunak reached India on Friday to participate in the Ji 20 Summit. Speaking to ANI on his connection with Hindu religion, he said, 'I am proud to be a Hindu and I was brought up that way. That's just how I am. Hopefully I can visit a temple during my stay here for the next few days. Regarding PM Modi, he also said that he has great respect for PM Modi.
#rishisunak #britishpm #rishisunakbiography
~HT.97~ED.117~PR.115~