Delhi Premium Bus: शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली एग्रीगेटर योजना (Delhi Aggregator Scheme) के तहत बसों को उतारा जा रहा है। इनकी संख्या (Delhi premium bus) भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके लिए एग्रीगेटर तैयार किए जाएंगे. इसमें डीलक्स (delhi delux bus) बसें भी शामिल होंगी. इसमें सामान्य बसों की तुलना में बैठने की बेहतर सुविधा होगी। इन बसों में कोई खड़ा नहीं होगा पेमेंट भी डिजिटल तरीके से होंगी।
Arvind Kejriwal, Delhi, Premium Bus, Delhi News, Delux Bus, Delhi transport system, Arvind Kejriwal big announcement, Arvind Kejriwal News, Arvind Kejriwal, Delhi Motor Vehicle Aggregator, Delivery Service Provider Scheme, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर,अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, प्रीमियम बस, दिल्ली समाचार, डीलक्स बस, दिल्ली परिवहन व्यवस्था, अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा,
#DelhiPremiumbus #cmarvindkejriwal #DeluxBus #DelhiMotorVehicle #ArvindKejriwalbigannouncement #delhibus
~HT.178~PR.85~GR.123~