ग़ाज़ियाबाद पेन्ट्स एसोसिएशन के 36वें वार्षिक सम्मेलन में मिला सकरनी को ख़ास सम्मान, मथुरा पेन्ट्स एसोसिएशन में डॉ. अशोक गुप्ता जी ने बांटा अपना 45 सालों का अनुभव और सकरनी ने किया स्किल ट्रेनिंग सेशन का आयोजन। सकरनी से जुड़ी ऐसी ही तमाम ख़ास ख़बरों को विस्तार से जानने के लिए देखिए सकरनी संदेश का ये एपिसोड।