समंदर में चक्रवात (Cyclone), सुनामी (Cyclone) या भूकंप (Earthquake) जैसी आपदाओं से अलर्ट करने के लिए अब भारतीय वैज्ञानिकों ने हैदराबाद में SynOPS लैब तैयार की है, जो समुद्र में होने वाली हर हलचल पर नजर रखेगा. ये आपदाओं से पहले ही आपदा विभाग की टीमों (NDRF और SDRF) को अलर्ट करेगा. सिस्टम कैसे काम करेगा, वीडियो में जानिए डिटेल.