हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में जमकर क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) हुई. तख्ता पलटा और जहां कांग्रेस (Congress) वोटिंग से पहले जीत का दावा कर रही थी. उसे हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद हिमचाल प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज है. हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत तो हुई है. लेकिन उसे अब इस बात का डर सता रहा है कि कांग्रेस अब विधानसभा (Himachal Pradesh Vidhan Sabha) में बीजेपी के विधायकों और कांग्रेस और उन निर्दलीय विधायकों को जिन्होंने बीजेपी को वोट दिए हैं. उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है. इसी वजह से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष (Jairam Thakur) जयराम ठाकुर राज्य से राज्यपाल (Himachal Pradesh Governer) शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) से मुलाकात की और सारी स्थिति से उन्हें अवगत कराया.
#RajyaSabhaElection #Congress #HimachalPradesh #CMSukhu #SukhvinderSinghSukhu #BJP #JairamThakur #CMSukhuGovernment
~PR.87~ED.107~HT.95~