आम तौर पर कोई ग्राहक बैंक से जब क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेता है, तो उन्हें यह नहीं पूछा जाता है कि किस Card Network का कार्ड चाहिए। कस्टमर भी ध्यान नहीं देते हैं कि उन्हें Visa Card दिया जा रहा है या Mastercard या Rupay Card लेकिन अब बैंकों या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कोई भी एजेंसी को ग्राहकों से पहले पूछना होगा कि उन्हें किस नेटवर्क का कार्ड चाहिए. तो कार्ड नेटवर्क क्या है. इस फैसले को क्यों लिया जा रहा है और इससे यूजर्स को क्या कुछ बेनिफिट होगा.
#rbi #creditcard #rbirules #mastercard #visacard #creditcardnetwork
~HT.99~PR.147~ED.148~