महिंद्रा & महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services) में एक बड़ा फ्रॉड (fraud) हुआ है. कंपनी को नॉर्थ ईस्ट फैसिलिटी में 150 करोड़ रुपये के रिटेल व्हीकल लोन (retail vehicle loan) से जुड़े फ्रॉड के बारे में पता लगा है और अब कंपनी इस पर जांच और कार्रवाई कर रही है. कैसे दिया गया इस फ्रॉड को अंजाम और कंपनी कब पेश करेगी अपने तिमाही नतीजे?