Mirzapur 3 Teaser: 'जंगल में मचने वाला है भौकाल क्योंकि घायल शेर लौट आया है', देखें मिर्जापुर 3 का पहला वीडियो

Patrika 2024-06-11

Views 2K

Mirzapur 3 Teaser: मिर्जापुर सीजन 3 की प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट हो गई है। यह वेब सीरीज फाइनली 5 जुलाई को OTT पर आ जाएगी। इसके साथ ही मिर्जापुर 3 का टीजर भी लॉन्च हो गया है। टीजर की शुरुआत जंगल के शेरों की वीडियो से होती हैं और बैकग्राउंड में 'बाउजी' कुलभूषण खरबंदा की आवाज सुनाई दे रही है। मिर्जापुर 3 के बारे में बताते हैं, 'एक बलवान नर और एक चुस्ता मादा जब शिकात पर जाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल जाता है, लेकिन इस जंग में शेरों का मुकाबला सवा शेरों से होता है और जंगली बिल्लियां चालाक लोमड़ियों का रास्ता काट देती हैं। तूफानी चीते बड़ी रफ्तार से घात तो लगाते हैं पर बेरहम शेरनी के नुकीले पंजों से मात खा जाते हैं। जब खरगोश छटपटाने लगे, लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे, गीदड़ भभकियाने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है।'

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS