मौजूदा और आगामी वक्त में भारतीय शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर बात करते हुए प्रभुदास लीलाधर कंपनी के डायरेक्टर – संस्थागत शोध अमनीश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के बाद बाजार में तेजी आई है और यह लगातार अच्छा दिख रहा है। मौजूदा वक्त में अर्थव्यवस्था अच्छी दिख रही है, मानसून सामान्य है और काफी तेज भी है। हमारा मानना है कि अगले छह महीनों में बाजार स्थिर रिटर्न देगा। हालांकि, निवेशकों को धैर्य रखने और उन क्षेत्रों से बचने की जरूरत है जो वर्तमान में निवेश के लिहाज से काफी संवेदनशील हैं।
#stockmarket #indianeconomy #sharemarket #prabhudasliladhar #investment #sharemarkettrading #monsoon