कोटा में छितराई बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन बकरियों की मौत

Patrika 2024-06-28

Views 28

हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। सुबह-शाम मौसम साफ रहा। दोपहर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। बूंदी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई।
कोटा शहर में सुबह तेज गर्मी व उमस का माहौल रहा। दोपहर में बादल घिर आए और करीब एक घंटे तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। एरोड्राम, गुमानपुरा, रामपुरा समेत अन्य इलाकों में एक घंटे बारिश हुई, जबकि बोरखेड़ा, थेगड़ा क्षेत्र में कुछ देर के लिए रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद वापस मौसम साफ हो गया। तेज धूप निकली और फिर उमस बढ़ गई।

कोटा शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 32.9 एमएम यानी सवा इंच बारिश दर्ज की गई। 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। सुबह आर्द्रता 92 प्रतिशत रही, जबकि शाम की 75 प्रतिशत रही। मानसून सीजन में अब तक कुल 212 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
बूंदी व झालावाड़ में बरसे मेघ

बूंदी शहर में दोपहर तीन बजे के लगभग बूंदाबांदी हुई। हिण्डोली क्षेत्र में मरडिया गांव में मेघ गर्जना के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। नोताड़ा में दस मिनट बारिश होने से लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली।
झालावाड़ जिले के पनवाड़ कस्बे में मूसलाधार बारिश हुई। सोजपुर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश का दौर चला। बारां जिले में बादल छाए रहे और उमस बनी रही।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में आगामी एक सप्ताह तक तेज हवा के साथ बारिश का दौर चलेगा। 3 व 4 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS