संसद में राहुल गांधी के हिंदू पर दिए गए बयान पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा, राहुल गांधी नेता विपक्ष बनने के बाद भी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका से डिरेल हो गए हैं उन्होंने ने सदन को गुमराह किया, झूठ बोला और इसके कारण प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को सदन में खड़ा होना पड़ा. उन्होने कहा राहुल गांधी ने जितने झूठ बोले हैं या तो उनको सिद्ध करे नहीं तो संसदीय कार्यवाही में जो कार्रवाई होती है वो उनके ऊपर होने चाहिए. मनोज तिवारी ने कहा अग्निवीर जैसी योजनाओं में भी उन्होंने झूठ बोला है. अग्निवीर में शहीद कोई हुआ तो उसको 1 करोड़ का मुआवजा मिलता है और एक घटना में मिल भी चुका है लेकिन वो लगातार इस पर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने जो हिंदू समाज का अपमान किया है राहुल गांधी ने सीधे- सीधे कहा है जो हिंदू हैं वो हिंसक होते हैं.
#BJP #BJPReaction #ParliamentSession2024 #parliamentspeech #rahulgandhi #manojtiwari