मध्यप्रदेश सरकार ने 3 जुलाई को बजट पेश किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन सहित हमने प्रत्येक क्षेत्र में इस बजट के माध्यम से पर्याप्त धनराशि देने का प्रयास किया। इस बजट में कोई कर नही बढ़ाया गया है। महिलाओं के लिए प्रदेश में काम हो रहा। सड़क और बिजली हमारी प्राथमिकता। एमपी में लगातार निवेश हो रहा है। GAIL का बड़ा निवेश एमपी को मिलता है। हम हेल्थ-टूरिज्म पर काम कर रहे हैं। पर्यटन को अगल-अलग कैटेगरी में करेंगे। एमपी में IT की बहुत अधिक संभावनाएं। शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष ध्यान। श्रीअन्न के लिए अनुसंधान केंद्र खोलेंगे। राजधानी को अलग अलग क्षेत्रों से जोड़ेंगे। उच्च शिक्षा के लिए काम शुरु किया। गोवंश को लेकर सरकार संवेदनशील।
#MPBudget2024, #MPBudget #JagdishDeora, #MadhyaPradesh #MohanYadav