हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग में हुई भगदड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ये घटना बेहद दुखद थी, इतनी बड़ी घटना मैंने आजतक नहीं देखी। मैं लोगों से मिलने अस्पताल भी गया। वहां सभी गरीब अनुसूचित जाति के लोगों की मृत्यु हुई है। कोई व्यवस्था वहां नहीं की गई थी। 80 हजार की परमीशन ली गई थी और ढाई लाख लोग मौजूद थे, 40 लोग उनकी सुरक्षा में तैनात थे। व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई। जो लोग वहां एंबुलेंस बुला रहे थे, कोई एंबुलेंस नहीं आई एंबुलेंस में भी घोटाला चल रहा है। ये उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी है।
#Ajayrai #congress #hathrasstampede #upcongress #upnews #hathrasincident #sikandararau