शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत वाराणसी पहुंचे। हाथरस में हुई घटना को लेकर संजय राउत ने कहा कि कोई व्यवस्था नहीं थी भीड़ बेकाबू हो गई। हाथरस जैसी घटना महाराष्ट्र में भी हुई हैं। एक कानून बनना चाहिए जिनके वजह से भीड़ इकट्ठा होती है। ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कोई है जो हाथरस मामले को रफा दफा करना चाहता है। लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री को कम वोट मिलने पर संजय राउत नें कहा कि बनारस में मोदी जी के खिलाफ माहौल क्यों बना? इस पर मोदी जी को सोचना चाहिए। बीजेपी के अयोध्या हार पर कहा कि बीजेपी को राम ने हाथ नहीं दिया और ना साथ दिया। यह लोग राम को भूल गए। अब जय जगन्नाथ कर रहे हैं।
#SanjayRaut #ShivSenaUtb #Hathras #UPPolice #HathrasStempade