Moscow में भारतीय समुदाय के लोग PM Modi के स्वागत के लिए तैयार

IANS INDIA 2024-07-08

Views 2

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जुलाई को रूस की यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रूस में जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आठ जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर रूस की राजधानी मास्को पहुंचेंगे। भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने को उत्सुक हैं और पीएम के आने की खुशी में सड़कों पर भारत का झंडा लेकर निकल रहे हैं । मास्को के एक निवासी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी आज रूस पहुंच रहे हैं और मॉस्को उनके स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारा भारतीय दूतावास सभी तैयारियों का समन्वय कर रहा है और हम उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं। हर कोई पीएम मोदी के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

#Indian community in Moscow #PM Modi #RUSSIA #Austria #Russia Visit #Kremlin #Vladimir Putin #PM Modi on Russia Visit #PM Modi on Austria Visit #Narendra Modi #India Russia Relation #western countries on modi Tour #Moscow ready to welcome PM Modi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS