अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया। ट्रंप पर गोली चलाई गई जिसमें वो घायल हो गए, उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर भारत में भी तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विदेशी मामलों के जानकार रॉबिन्दर सचदेव ने कहा कि ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला अमेरिका की विभाजित राजनीति को प्रतिबिंबित करता है। अमेरिका में दुर्भाग्य से लेफ्ट और कन्जर्वेटिव आपस में काफी बंटे हुए हैं और दोनों समूहों में बेहद लेफ्ट और बेहद राइट विचारधारा वाले तत्व हैं। ये दिखाता है कि अमेरिका सियासी संकट से भी जूझ रहा है। वहीं उन्होंने भारत के नजरिए से भी अमेरिका के सियासी संकट और हमले की इस घटना को चिंताजनक बताया।
#DonaldTrump #Shooting #AttackonDonaldTrump #SuspectThomasMatthewCrooks #Trump #PennsylvaniaRally