Kanwar Yatra को लेकर प्रशासन के आदेश पर SP के सांसद Mohibullah Nadvi ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-07-18

Views 24

यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिए प्रशासन के नाम उजागर करने वाले आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संविधान में कहा गया है कि इक्वैलिटी होनी चाहिए, भाईचारा होना चाहिए कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। अधिकारी संविधान की शपथ लेते हैं कि हम किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। अखिलेश यादव ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि यह बहुत गंदा विषय है, ऐसा कोई ऑर्डर जारी नहीं करना चाहिए था। इस आदेश के पीछे मकसद असल मुद्दों से आवाम को भटकाना है ताकि जो असल मुद्दे हैं किसानों के, बेरोजगारी का नौजवानों के मसले हों शिक्षा के मसले हों स्वास्थ्य के मसले हों उन मुद्दों से आवाम को हटाकर इन मुद्दों में लगाना।

#Samajwadiparty #memberofparliament #rampur #mohibullahnadvi #kanwaryatra #upgovernment #cmyogiadityanath

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS