यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिए प्रशासन के नाम उजागर करने वाले आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संविधान में कहा गया है कि इक्वैलिटी होनी चाहिए, भाईचारा होना चाहिए कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। अधिकारी संविधान की शपथ लेते हैं कि हम किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। अखिलेश यादव ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि यह बहुत गंदा विषय है, ऐसा कोई ऑर्डर जारी नहीं करना चाहिए था। इस आदेश के पीछे मकसद असल मुद्दों से आवाम को भटकाना है ताकि जो असल मुद्दे हैं किसानों के, बेरोजगारी का नौजवानों के मसले हों शिक्षा के मसले हों स्वास्थ्य के मसले हों उन मुद्दों से आवाम को हटाकर इन मुद्दों में लगाना।
#Samajwadiparty #memberofparliament #rampur #mohibullahnadvi #kanwaryatra #upgovernment #cmyogiadityanath