Junagadh में Heavy Rain से बाढ़ के हालात, जलभराव के कारण जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

IANS INDIA 2024-07-19

Views 5

गुजरात में जूनागढ़ में भारी बारिश की वजह से दामोदर कुंड में जलभराव की स्थिति बन गई है। सोनरख नदी उफान पर है जिससे दामोदर कुंड में स्थिति भयावह हो गई है और इसके आसपास के इलाकों में जनजीवन ठप हो गया है। लगातार हो रही बारिश से जलभराव और बढ़ने की आशंका है जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए 22 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मानसून की वजह से पूरे प्रदेश में कई दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है जिसकी वजह से सोनरख नदी उफान पर है। पिछले 24 घंटे में भारी बारिश की वजह से पूरा दामोदर कुंड खतरे के निशान तक पहुंच गया है। इस जलभराव के कारण पूरे इलाके में बाढ़ की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।

#junagadh #Heavyrains #waterlogging #redalert #Rain #damodarkund #gujarat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS