दिल्ली के बीकानेर हाउस में आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन हुआ। इस दौरान शिक्षक शालिनी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली के बीकानेर हाउस में मेरे द्वारा देवी देवताओं पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में भगवान कृष्ण, विष्णु, गणेश, हनुमान और शिव के रूप में विभिन्न दिव्य अभिव्यक्तियों की महाकाव्य कथाएँ प्रस्तुत की गई हैं। हर पेंटिग में एक कहानी है। शालिनी ने कहा कि मुझे देवी देवताओं कि पेंटिंग बनाने में काफ़ी रुचि है और मैं हमेशा सीखने का प्रयास करती रहती हूँ।
#ShaliniYadav #ArtGallary #ArtExhibition #Delhi #Paintings #Colours #Art #Craft #Stories