संसद के 22 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से एक दिन पहले रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें जेडीयू ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की है। इसे लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि स्पेशल स्टेटस की डिमांड 2005 से नीतीश जी कर रहे हैं। स्पेशल स्टेटस में होता है कि जितने भी एक्सपेंडिचर है ग्रोथ के, उसमें सेंट्रल गवर्नमेंट अच्छा अमाउंट देती है। हम लोगों की डिमांड है और डिमांड रहेगी स्पेशल स्टेटस की। लेकिन जब तक नहीं होता है, तब तक हमको एडिशनल फंड दिया जाए। 3 साल पहले सेंट्रल गवर्नमेंट ने हमको 1लाख 25 करोड़ रुपए दिए थे। हम लोगों ने आग्रह किया है कि जब तक स्पेशल स्टेटस नहीं मिलता है तब तक एडिशनल फंड दिया जाए। जैसे पहले दिया था इससे हमारा डेवलपमेंट बना रहेगा।
#Jdu #Bihar #SpecialStatus #RajivRanjan #BJP #CentralGovernment #DevelopmentFund