Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। इस बजट में बिहार पर विशेष फोकस किया है और कई बड़ी सौगातें दी है। इसको लेकर अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता राबड़ी देवी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राबड़ी देवी ने कहा, 'ये झुंझुना है इससे कुछ नहीं होगा।'
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी सलाह दी। दरअसल, उन्होंने कहा कि, 'सरकार जनता को ठगने का काम करती है... नीतीश कुमार की मांग पूरी नहीं हुई, उन्हें उधर(NDA) से हट जाना चाहिए...बाढ़ आ रही है, पुल टूट रहे हैं, लोगों के घर डूब रहे हैं, इसपर कोई काम नहीं हो रहा है।"
~HT.95~