Vishwas Sarang ने कहा, ‘Dam के गेट खुलने के पहले उसका पूरा आकलन किया गया है’

IANS INDIA 2024-08-02

Views 3

केदारनाथ से मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं का रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, हम कटिबद्ध है और हमारी सरकार का पूरा प्रयास है इस तरह के प्राकृतिक आपदा में कहीं भी कोई भी नागरिक तकलीफ में है तो उसका रेस्क्यू करके तुरंत ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा. मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जो जलाशय भर चुके हैं उनके लिए डैम खोलने की तैयारी को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, कि किसी भी प्रकार से डैम के गेट खुलने के पहले उसका पूरा आकलन किया गया है किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए और किसी भी तरह की कोई हानि न हो इनके पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं. डैम के गेट खोलने के पहले इसकी पूरी तरह से सूचना नागरिकों तक पहुँच सकें उसके पूरे इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित किया जाएगा अतिवृष्टि के कारण किसी किसी को कोई समस्या न आए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS