पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे बारिश से सभी नदियों उफान पर हैं तो वहीं धर्म की नगरी काशी में गंगा का भी रौद्र रूप दिखा रहा है। गंगा किनारे सभी चौरासी घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट को धीरे धीरे गंगा नदी अपने आगोश में ले रही है। दरअसल सावन माह में पूरे देश से श्रद्धालु और पर्यटक काशी आते है लेकिन बाढ़ के कारण पर्यटक काफी मायूस नजर आ रहे है। गंगा की वर्तमान स्थिति 68.09 मीटर है जो कि वार्निंग लेवल से लगभग 2 मीटर नीचे है और खतरे के निशान लगभग 3 मीटर नीचे और गंगा 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से लगातार बढ़ रही है।
#varanasi #namoghat #pmmodi