पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद भारत के गोल्ड मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पूरा देश इससे सदमे में है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विनेश फोगाट बहुत ही कमिटमेंट वाली लड़की है। आज उसकी फाइट थी, उसी बीच में ये खबर आई जो चिंता का विषय है। हम सबके लिए बल्कि पूरे भारत के लिए ये बहुत ही चिंता का विषय है। भारत सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए ऐसा मौका चूकना नहीं चाहिए।
#parisolympics2024 #parisolympics #vineshphogat #shatrughansinha #tmc #memberofparliament