Vinesh Phogat के पर्सनल कोच और स्टाफ पर WFI President Sanjay Singh ने उठाए सवाल

IANS INDIA 2024-08-07

Views 17

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद भारत के गोल्ड मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पूरा देश इससे सदमे में है। इस मामले पर आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता का दिल टूटा है। विनेश के पर्सनल कोच थे, पर्सनल डाइटीशियन, उनके पर्शनल फिजियो सबकुछ उनको मुहैया कराया गया था तो असल में क्या हुआ ये वही बता सकते हैं। हमारी बिटिया का 100% गोल्ड आता जैसी उसकी तैयारी थी तो इस विषय की जांच होनी चाहिए कि इसमें उनका जो उनका कोच है उसके ऊपर हमारे हिसाब से तो सवालिया निशान हैं।

#parisolympics2024 #parisolympics #vineshphogat #sanjaysingh #wfipresident

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS