Bangladesh Crisis: बांग्लादेश के हालात पर क्या बोलीं Mehbooba Mufti | वनइंडिया हिंदी | PM MODI

Views 9

पीडीपी (PDP)की चीफ महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने बांग्लादेश( Bangladesh) के ताजा हालात पर चिंता जताई है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि भारत को इस घटना से सबक लेना चाहिए। उन्होंने केंद्र की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि तानाशाही ज्यादा दिन तक नहीं चलती है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि आप युवाओं के हितों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। महबूबा (Mehbooba Mufti) ने कहा कि रिजर्वेशन भी आबादी के हिसाब से होना चाहिए। महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने कहा कि जब देश में युवाओं की अच्छी खासी आबादी हो तो उन्हें अनदेखा करने की कोशिश की जा रही हो..वहीं दूसरी तरफ महंगाई और बेरोजगारी से युवा परेशान हों..ऐसे में हालात बिगड़़ सकते हैं।


#bangladeshcrises #mehboobamufti ##sheikhMujiburRahman #sheikhHasina #bangladesh
~HT.178~ED.276~GR.344~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS