VIDEO: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दो लोगों की मौत, मुआवजे की घोषणा

Patrika 2024-08-15

Views 144

जिले के श्रीविल्लीपुत्तूर ब्लॉक में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो श्रमिकों की मौत हो गई। विस्फोट के कारण फैक्ट्री में आग लग गई और दो श्रमिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान बाद में पुली कुट्टी और कार्तिक के रूप में हुई। विरुदनगर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद शिवकाशी और श्रीविल्लीपुत्तूर से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। विरुदनगर में शिवकाशी देश की आतिशबाजी राजधानी है और यहां सबसे ज्यादा पटाखे बनाए जाते हैं। शिवकाशी आतिशबाजी उद्योग का सालाना कारोबार करीब 6,000 करोड़ रुपए है और इन फैक्ट्रियों में करीब 8 लाख लोग काम करते हैं। विरुदनगर जिले में शिवकाशी और आसपास के इलाकों में देश के कुल आतिशबाजी उत्पादन का करीब 70 फीसदी उत्पादन होता है। विरुदनगर जिले में 1,070 पंजीकृत पटाखा फैक्ट्रियां हैं। पिछले महीने इसी तरह की एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।
मुआवजे की घोषणा
इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सीएम स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपए अनुग्रह राशि तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का आदेश दिया है। यह वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री जन राहत कोष से प्रदान की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS