वाराणसी: 23 अगस्त से सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। वाराणसी में परीक्षा के चलते प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 80 केंद्रों में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी। वाराणसी पुलिस प्रशासन ने सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी की है। प्रमुख गेट पर बायोमेट्रिक के माध्यम से अभ्यर्थियों की एंट्री कराई जाएगी। इसके साथ ही हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं परीक्षा देने अभ्यर्थियों ने बताया की इस बार पहले से बेहतर व्यवस्था की गई है साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
#uttarpradesh #breakingnews #upsipahibharti