Jhajjar पहुंची Olympics Bronze Medalist Manu Bhaker का प्रशासन ने किया स्वागत

IANS INDIA 2024-08-25

Views 12

पेरिस ओलंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर गेम्स खत्म होने के बाद पहली बार हरियाणा के झज्जर पहुंची। जहां जिला प्रशासन ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां मनु भाकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पेरिस ओलंपिक खेलों में तैयारी गोल्ड मेडल जीतने के लिए की थी लेकिन इन खेलों में हासिल हुए दो कांस्य पदक उन्हें आगे स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे। मनु भाकर इस दौरान मीडिया द्वारा उनकी शादी करने के सवाल पर शर्माती दिखीं। जबकि बॉलीवुड फिल्मों में करियर बनाने के सवाल का भी मनु भाकर ने जवाब दिया। इस मौके पर मनु भाकर का स्वागत करने पहुंचे झज्जर जिले के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि ओलंपिक खेलों में झज्जर जिले के खिलाड़ी अमन सहरावत और मनु भाकर ने तीन पदक हासिल किए हैं। पहली बार मनु भाकर ओलंपिक से लौटने के बाद झज्जर आई हैं इसलिए प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया है।

#Parisolympics2024 #shootermanubhaker #Haryananews #jhajjar #parisolympicbronzemedalist #manubhakermarriage

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS