Unified Pension Scheme:केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन योजना को पेश किया है,यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) के तहत सरकारी कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन दिया जाएगा. अगर कर्मचारी की मौत हो जाती है तो फैमिली पेंशन (Assured Family Pension) का भी प्रावधान है..यूपीएस में सैलरी से कितना कटेगा पैसा और कब किसे मिलेगी कितनी पेंशन...ये सवाल भी आपके मन में उठ रहें होंगे, तो जानिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम से जुड़े हर सवालों के जवाब, इस रिपोर्ट में
#UnifiedPensionScheme #UPS #NPS
~PR.338~ED.348~HT.336~GR.121~