Himachal Finacial Crisis: पहाड़ों से घिरे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पर कर्ज का पहाड़ बढ़ता जा रहा है.... ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि आज करीब 70 लाख की आबादी वाले इस प्रदेश के हर व्यक्ति पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है... अगर मौजूदा समय में प्रदेश में कोई बच्चा पैदा होता है तो वो पैदा होने के साथ ही 1 लाख रुपये के कर्ज में डूबा होगा.... हिमाचल प्रदेश का कर्ज (Himachal Pradesh Debt) अब बढ़कर 90 हजार के पार पहुंच चुका है.
#himachalpradesh #himachalfinacialcrisis #cmsukhu
~HT.178~PR.89~CA.145~GR.125~