हिण्डौनसिटी.बारिश के दौर के बाद मौसमी बीमारियों को स्वास्थ्य विभाग घर-घर मच्छर और लार्वा सर्वे करवा रहा है, लेकिन शहर में घनी आबादी के बीच अनेक स्थानों पर तलार्ई जैसे गंदे पानी के भराव से बीमारियों के प्रकोप की आशंका प्रबल हो रही है। अस्पताल में बुखार पीडि़तों के साथ डेंगू जैसे लक्षण (डीआईएल) के रोगी सामने आने के बावजूद जिम्मेदार महकमा बारिश से बनी तलाइयों से पानी निकासी के प्रति गंभीर नहीं है।