Bahraich Wolf: बहराइच (Bahraich) में आदमखोर भेड़ियों (Maneater Wolf) के हमलों में 9 लोगों ने जान गवां दी है. हालांकि 6 भेड़ियों (Adamkhor Bhediye) में से 4 को पकड़ा ही गया है. लेकिन 2 अभी भी ना केवल खुलेआम घूम रहे हैं, बल्कि हमले भी करते जा रहे हैं शनिवार, रविवार और सोमवार की रात भेड़ियों ने लोगों को घायल किया. अब एक बार फिर से भेड़िये ने 12 साल के मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया है. जहां बहराइच में भेड़िये का खौफ है वहीं अब मुरादाबाद में तेंदुए का आतंक फैल गया है. जिससे लोग डरे सहमे हैं.
#Bahraich #BahraichBhediyaUpdate #BahraichBhedianews #Bhedia #WolfAttack #CMYogi #UPNews #WolvesSanctuary #Wolfvideo #Yogiadityanath #Bhedia #WolfAttack #MoradabadPanther
~PR.87~ED.105~HT.318~GR.124~