बहराइच: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को भेड़िए के आतंक के साए में जी रहे बहराइच के महसी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने नरभक्षी भेड़िए के हमले में घायल हुए मासूमों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सहायता किट भी वितरित की। बहराइच का महसी इलाका नरभक्षी भेड़िए से आतंकित है। यहां अब तक 9 मासूमों की जान जा चुकी है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ इस इलाके में पहुंचे और उन लोगों से मुलाकात की जिनके मासूमों की भेड़ियों के हमले में मौत हुई है।
#uttarpradesh #cmyogiadityanath #upnews #bahraich #cmyogi #bahraichwolf