Mann Sundar Upcoming Twist | 18 Sep 2024 | EP 1001 | रूही का जन्मदिन अग्नि की नई मुसीबत | Dangal TV

Views 48

मन सुंदर के अगले एपिसोड में बहुत दिलचस्प और रोमांचक घटनाएं देखने को मिलेंगी। नाहर रूही के लिए शानदार जन्मदिन पार्टी आयोजित करने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन अग्नि इस पार्टी को रोकने की कोशिश करती है। उसकी योजना उलटी पड़ जाती है और वह एक कमरे में बंद हो जाती है। अग्नि दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन जब तक रूही और जूही का जश्न खत्म नहीं होता, वह बाहर नहीं आ पाती। जब अग्नि कमरे से बाहर आती है, तो वह देखती है कि रूही नाहर को केक खिला रही है। इससे अग्नि को बहुत ईर्ष्या होती है और वह सोचती है कि अब रूही के साथ कुछ स्थायी कदम उठाना पड़ेगा। देखना होगा कि अग्नि का अगला प्लान क्या होगा।
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS