दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने जेपीसी की बैठक पर जवाब देते हुए कहा कि अभी स्टेक होल्डर्स का इंतजार है। बैठक और चर्चा के बाद जेपीसी की रिपोर्ट आएगी। फिर देखेंगे क्या होगा। वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर बयान देते हुए कहा कि यह बहुत ही असंभव चीज है, जो कभी हो नहीं सकती। प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे से सिर्फ लोगों को भटकाना चाहते हैं।
#onenationoneelection #onennation #oneelection #congress #bjp #pmmodi #jpc #jpcmeeting #iand