दिल्ली: हरियाणा चुनाव में नाराजगी की खबरों के बीच कुमारी शैलजा को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अपने भतीजे को लेकर भी बयान दे देते उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन की है। हमारे नेताओं पर डोरे डालने चले हैं खुद अपना परिवार संभाल नहीं पा रहे, खुद आना चाहते थे हम तो फिर कह रहे हैं दोहरा रहे हैं जब मुख्यमंत्री पद से इन्हें हटाया गया कैसे संदेश भेजे थे इन्होंने हमें। वहीं तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर कर्नाटक में घी की ट्रैकिंग के फैसले पर पवन खेड़ा ने कहा कि शुद्धता होनी ही चाहिए लेकिन तिरुपति भगवान के करोड़ों भक्तों की आस्था के साथ जो खिलवाड़ हुआ है उसके बारे में स्पष्टीकरण कब आएगा।
#Pawankhera #congress #manoharlalkhattar #kumariselja #Haryanaelection #Tirupatiladducontroversy