Congress सांसद Pramod Tiwari ने California में मंदिर पर हुए हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-09-26

Views 9

दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हिंदू विरोधी नारे लिखे जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है और मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं इनकी विदेश नीति भटकाव की नीति है अब इनका कोई दोस्त नहीं बचा, आप भारत के नक्शे पर देखिए अगल बगल बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, चीन और विदेशों में इनके आने के बाद हिंदुओं पर और मंदिरों पर आक्रमण शुरू हुआ है। कैलिफोर्निया में जो कुछ हुआ वो बहुत दुखदायी है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं मोदी जी देश बड़ा है, आप बड़े नहीं हैं, प्रधानमंत्री का पद बड़ा नहीं है। आप देश के बाहर रहने वाले हिंदुओं की और हर भारतवासी की सुरक्षा कीजिए, मंदिरों की सुरक्षा करिए, मस्जिदों की सुरक्षा करिए, गुरुद्वारों की सुरक्षा करिए। आप पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर पीएम मोदी द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है कोई बचा है ? सबको तो बारी बारी आपने झूठे मुकदमों में फंसाया है। अब कर्नाटक में आपको हार बर्दाश्त हो नहीं रही है। आपके हाथ से सरकार चली गई तो आप पीछे पड़े हो कि किसी तरह कर्नाटक में अस्थिरता आए। हमारे मुख्यमंत्री आपके इन झूठे आरोपों से फंसने वाले नहीं हैं।


#pramodtiwari #congress #californiahindumandir #hindutempleattack #karnataka #cmsiddaramaiah #pmmodi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS