Des.यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो (UP International Trade Show) में केंद्रीय मंत्री (Union Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने वनइंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में आए बदलाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब यूपी को कोई नहीं पहचान सकता। यहां उद्योग, बेहतर कानून-व्यवस्था और आधुनिक बुनियादी ढांचा है। पीयूष गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि इस "नए यूपी" में अब प्रत्येक निवासी का भविष्य उज्ज्वल है, जो दूरदर्शी नेतृत्व द्वारा संचालित होकर दुनिया में एक प्रेरक शक्ति बनने के लिए तैयार है।
#UPInternationalTradeShow #PiyushGoyal #GreaterNoida#UttarPradesh #NoidaAuthority #UPITS2024 #FutureOfIndia #InnovateWithUP
~HT.97~PR.85~GR.121~PR.100~