तमिलनाडु: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय ने कांग्रेस और बीआरएस पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे बीआरएस और कांग्रेस पार्टियों से भ्रष्टाचार की बू आती है। मूसी सौंदर्यीकरण के नाम पर कांग्रेस ने 1.5 करोड़ रुपये की लूट की है। क्या इंदिराम्मा के शासन का मतलब लोगों को बेघर करना है? बीजेपी लोगों के लिए हथियार बनने जा रही है। हम गरीबों के लिए अपनी जान लगा देंगे। पहले हमारी जान लेंगे फिर गरीबों के घर तोड़ेंगे। बीजेपी एकजुट होकर गरीबों के लिए आंदोलन करेगी।
#tamilnadu #brs #corruption #congress #bjp #congressnews #ians, #bandisanjay