Kailash Gahlot ने Delhi की सड़कों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

IANS INDIA 2024-10-01

Views 39

दिल्ली: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री मंत्री कैलाश गहलोत ने महिपालपुर-महरौली रोड पर क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने बीजेपी की आलोचना के खिलाफ आप सरकार का बचाव करते हुए भारी बारिश और रखरखाव की कमी को सड़क की स्थिति का कारण बताया। कैलाश गहलोत ने कहा, "कल मैंने पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण करने में काफी समय बिताया, खासकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में। मैंने बताया कि पिछले पांच महीनों से कहीं-कहीं रखरखाव ठीक से नहीं हुआ है। रखरखाव इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर कोई छोटा गड्ढा हो जाए और उसे तुरंत ठीक कर दिया जाए तो यह एक छोटी सी चोट का इलाज करने जैसा है, इससे पहले कि वह बड़ी समस्या बन जाए। इसी तरह सड़कों की भी तुरंत देखभाल की जानी चाहिए। सड़कों की देखभाल करना पीडब्ल्यूडी और उसके फील्ड अधिकारियों की जिम्मेदारी है।"

#KailashGehlot #AAP #AamAadmiParty #Delhi #PWD #PWDroads #AAP'sgovernance #ArvindKejriwal #DelhiCM

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS