Gandhi Jayanti Special: देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155वीं जयंती मना रहा है. ऐसे में बापू के आजादी के आंदोलन और उनकी जिंदगी से जुड़े हर पहलू को कृतज्ञ देश याद कर रहा है. इसी कड़ी में नई दिल्ली के मंदिर मार्ग पर स्थित वाल्मीकि मंदिर भी एक जगह है जहां बापू ने अपनी जिंदगी के 214 दिन बिताए थे .आइए गांधी जयंति पर आपको इस मंदिर के बापू कनेक्शन के बारे में बताते हैं.