दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में तीसरा सबसे साइंटिस्ट और टेक्नीशियन का पूल भारत में है यानि साइंस हो, तकनीक हो, इनोवेशन हो भारत साफतौर पर एक स्वीट स्पॉट पर उपस्थित है। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए हम लगातार निर्णय ले रहे हैं, देश को तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं। यही वो इम्पैक्ट है जिसके कारण भारत के लोगों ने 60 साल बाद लगातार तीसरी बार किसी सरकार को चुना है। जब लोगों का जीवन बदलता है तब लोगों में ये भरोसा आता है कि देश सही रास्ते पर चल रहा है। यही भावना भारत की जनता के मेन्डेट में दिखती है।
#pmmodi #kautilyaeconomicconclave #gdp #fintechadaption #mobilemanufacturing