Amethi News: बीते गुरूवार को देर रात यूपी के अमेठी में दलित शिक्षक और उसके पूरे परिवार (Amethi Dalit Teacher Case) की गोली से जान ले ली गई है. मामले के सामने आने के बाद यूपी सरकार (CM Yogi Government) और पुलिस प्रशासन (UP Police) पर तरह-तरह से सवाल उठ रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस बीच अब मामले में पुलिस (Amethi Police) ने एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी (Chandan Verma) को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया जा रहा है कि, मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है.
#amethi #chnadanverma uppolice #upnews #cmyogi #rahulgandhi #upnews #akhileshyadav