Hurricane Milton: अमेरिका में एक बार फिर से तूफान कहर बरपाने वाला है... 10 दिनों के अंदर ही दूसरी बार बड़ा तूफान आने वाला है... और इस तूफान का नाम है मिल्टन... इसे लेकर फ्लोरिडा में अलर्ट (Florida) भी जारी कर दिया है... चक्रवात मिल्टन का असर फ्लोरिडा के गल्फ कोस्ट में देखने को मिल रहा है जहां 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
#HurricaneMilton #FloridaWeather #HurricaneHelene #AFP #StormTracker #EmergencyPreparedness #GulfCoast #HurricaneSeason #WeatherUpdates #NaturalDisaster #StaySafe #CatastrophicWinds