दिल्ली: 22-23 अक्टूबर को रूस में ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जाने वाले हैं। ब्रिक्स की इस बैठक में भारत की भूमिका से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल डॉ जेके बंसल ने कहा कि भारत रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की कोशिश में लगा हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री की बात को पश्चिमी मीडिया भी सराहती है। अजीत डोभाल को भी पीएम ने जेलेंस्की की मीटिंग के बाद इसीलिए भेजा था। रूस ने भी पीएम मोदी की भूमिका को माना है।
#bricssummit #india #russia #putin #zelensky #bricssummitrussia